top of page

नीलम कृष्ण पहलवान BJP में शामिल, सांसद मनोज तिवारी ने दिलाई सदस्यता

  • neelamkrishanpahal
  • Dec 2, 2022
  • 1 min read

सांसद मनोज तिवारी ने सभी लोगों की मौजूदगी मेंनीलम कृष्ण पहलवानको बीजेपी पार्टी का पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया.


नई दिल्ली: नजफगढ़ के पूर्व विधायक भरत सिंह के भाई कृष्ण पहलवान और उनकी पत्नी #नीलमकृष्णपहलवान को उनके कार्यालय में सांसद मनोज तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया. इस दौरान हजारों की संख्या में नीलम किशन पहलवान के समर्थक भी मौजूद रहे.

Neelam Krishan Pahalwan, Neelam Krishan, NeelamKrishanPahalwan, Neelam, नीलम कृष्ण पहलवान, नीलमकृष्णपहलवान
Neelam Krishan Pahalwan

फूल मालाओं से स्वागत


सांसद मनोज तिवारी का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. सांसद मनोज तिवारी के साथ भाजपा प्रत्याशी अजित खरखड़ी के बेटे अमित खरखड़ी भी मौजूद रहे.


नीलम कृष्ण पहलवान बीजेपी में शामिल


सांसद मनोज तिवारी ने नीलम कृष्ण पहलवान को बीजेपी पार्टी का पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया और कहा कि इतना समर्थन तो किसी चुनावी सभा में भी नहीं देखने को मिला जितना यहां दिख रहा है.

सांसद मनोज तिवारी ने सभी लोगों को 8 फरवरी के चुनाव में कमल का बटन दबाकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की गुहार लगाई.

Comments


©2022 by Neelam Krishan Pahalwan. Proudly created with Wix.com

bottom of page