top of page

नीलम कृष्ण पहलवान का दमदार वादा: नजफगढ़ के विकास में अब कोई कोताही नहीं!

  • neelamkrishanpahal
  • Apr 28
  • 1 min read

नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ की जनसभा में विकास का वादा करते हुए जोशीले अंदाज में भाषण देतीं, बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण जनता ध्यानपूर्वक सुनती
नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ की जनसभा में विकास का वादा करते हुए जोशीले अंदाज में भाषण देतीं, बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण जनता ध्यानपूर्वक सुनती

नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2025 —नजफगढ़ की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित जनसभा में भाजपा नेत्री नीलम कृष्ण पहलवान ने जनता के सामने जोरदार घोषणा करते हुए कहा,"अब नजफगढ़ का विकास मेरी ज़िम्मेदारी है, कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी!"

उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण में भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की समस्त विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। नीलम कृष्ण पहलवान ने स्पष्ट किया कि नजफगढ़ के लोगों को अब अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

सभा में उन्होंने कहा कि सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई से जुड़े मुद्दों को विशेष ध्यान में रखा जाएगा और प्रत्येक कार्य पर स्वयं नजर रखी जाएगी।

मुख्य बिंदु:

  • नजफगढ़ की विकास परियोजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी।

  • नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान।

  • क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु विशेष टीम गठित करने की योजना।

  • अधिकारियों को निर्देश, "कोई लापरवाही सहन नहीं होगी।"

  • जनता से सीधा संवाद बढ़ाने की भी घोषणा।

सभा में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों और नारों से नीलम कृष्ण पहलवान का समर्थन किया। पूरे आयोजन में उत्साह और उम्मीद का माहौल देखा गया।वहां मौजूद लोगों ने उनके इस साहसी संकल्प का स्वागत करते हुए कहा कि अब नजफगढ़ को सही नेतृत्व मिल गया है।

Comments


©2022 by Neelam Krishan Pahalwan. Proudly created with Wix.com

bottom of page